हिसार: खेल प्रतियोगिताओं में मिलता अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर : डॉ. राजबीर गर्ग

एचएयू के कृषि महाविद्यालय की कबड्डी टीम बनी चैंपियन

हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कृषि महाविद्यालय, हिसार की टीम ने 35 व कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर बावल की टीम ने 33 अंक प्राप्त किए। इस प्रकार कृषि महाविद्यालय, हिसार की टीम ने यह मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबले में कृषि महाविद्यालय, हिसार की टीम के खिलाड़ी मंयक और सोनू ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।कबड्डी प्रतियोगिता के इस अवसर पर गुरुवार को अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग मुख्य अतिथि रहे और खिलाडिय़ों से परिचय लिया। डॉ. राजबीर गर्ग ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।इस अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़, डॉ. चन्द्रशेखर डागर, डॉ. सुन्दर पाल, डॉ. पवन पूनिया, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. विक्रम, एएसओ रणधीर ढ़ाका, इन्दु चौधरी, तथा आयोजक सचिव निर्मल सिंह मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका डॉ. सतेन्द्र सिंह व डॉ. विकास कंबोज ने निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर