कुल्लू, 07 अक्टूबर (हि.स.)। थाना आनी के अंतर्गत पुलिस ने भांग की खेती को नष्ट किया है। भांग उखाड़ो अभियान के अंतर्गत जहां कई बीघा भूमि से भांग की अवैध खेती को नष्ट किया है। वहीं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले भी दर्ज किए हैं।
भांग नष्ट करने का मामला आनी में रविवार काे उस दौरान सामने आया जब पुलिस खनेर गांव के समीप पहुंची जहां भांग की फसल लहलहा रही थी। पुलिस ने मौका पर करीब 11 हजार 260 पौधों को नष्ट किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने भांग की अवेध खेती को नष्ट किया है तथा दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामले दर्ज किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह