ट्राॅले की टक्कर से सात महीने की गर्भवती की मौत

जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। सेवर थाना इलाके में रविवार की शाम एक ट्रॉले की टक्कर एक गर्भवती की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए भरतपुर आ रही थी। उसके साथ उसकी दस की बेटी भी थी। घटना में महिला के पति और उसकी बेटी को चोटें आई है। पुलिस ने ट्रॉले के ड्राइवर को पकड़ लिया है।

महिला के पति भीम सिंह निवासी न्यामतपुर ने बताया कि वह पेशे से वकील हैं। उनकी पत्नी रश्मि सिंह (32) सात महीने की गर्भवती थी। वह उन्हें डॉक्टर को दिखाने के लिए भरतपुर आ रहे थे। उनके साथ उनकी 10 साल की बेटी प्रियांशी भी थी। वह बाइक पर पति-पत्नी के बीच बैठी थी। तभी सेवर थाना इलाके में टेक्नोलॉजी पार्क स्कूल के पास एक ट्रॉले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद तीनों बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की सहायता से तीनों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रश्मि को मृत घोषित कर दिया। वहीं भीम सिंह और उनकी बेटी प्रियांशी का इलाज जारी है। सेवर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर