14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत , तैयारी काे लेकर हुई समीक्षा बैठक
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
नारायणपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित एवं प्री लिटीगेशन प्रकरणों को निराकरण किये जाने के संबंध में आवश्यक चर्चा एवं निर्देशन हेतु जिला एवं अपर सेशन न्यायाधीश, नारायणपुर के विश्राम कक्ष में आज गुरूवार काे समीक्षा बैठक आहूत किया गया।
बैठक में जिला न्यायाधीशविक्रम प्रताप चन्द्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर हरेन्द्र सिंह नाग, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीओपी. लोकेश बंसल, तहसीलदार नारायणपुर सौरभ कश्यप, आरआई. नगरपालिका नारायणपुर भूषण देशमुख, जे.एस. राठौर, जितेन्द्र शुक्ला अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्तागण चंद्रप्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर एवं समस्त बैंक के अधिकारी, दुरसंचार विभाग नारायणपुर विद्युत विभाग नारायणपुर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे