पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

मुंबई, 08 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव मंगलवार को अपने समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए। भाजपा प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी में केदार जाधव का स्वागत किया है। इस अवसर पर कांग्रेस, मनसे, शिवसेना यूबीटी और राकांपा एसपी के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश लिया है।
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर तथा सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्तित्व केदार जाधव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केदार का पार्टी में शामिल होना भाजपा के लिए खुशी का क्षण है। उनकी टीम भावना और कौशल पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ,ओबीसी कल्याण, डेयरी विकास मंत्री अतुल सावे, भाजपा की प्रदेश महासचिव माधवी नाईक, भाजपा किसान मोर्चा के महासचिव संदीप गिदड़े, मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बान आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव