जींद : घरों के बाहर खंभाें पर लगने वाले मीटरों का मांडी के ग्रामीणों ने किया विरोध
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

जींद, 25 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को मांडी कलां गांव में घरों के बाहर खंबों पर लगने वाले बिजली के मीटरों के विरोध करने के लिए मांडी कलां के ग्रामीण बिजली निगम कार्यालय पहुंचे। यहां पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट ग्रामीणों ने किया। गांव के लोगों ने अपना मांग पत्र बिजली निगम के कर्मचारी को सौंपा।
रिषिपाल ने कहा कि कहा कि कुछ दिन पहले गांव में घरों से मीटर उखाड़ कर बाहर खंबों पर लगाने के लिए गए थे। ग्रामीण उसके विरोध में एकत्रित हुए है। जब काफी सालों से मीटर घरों में अंदर लगे हुए है। मीटर रिडिंग सही दे रहे हैं, बिल सही आ रहा है तो अब मीटरों में क्या ऐसी खराबी आ गई है कि घरों के बाहर खंबों पर मीटर लगा रही है। जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है उसका ग्रामीण विरोध करते है। इसको लेकर पूरा गांव एकजुट है। जो सरकार निजीकरण करना चाहती है वो मंशा सरकार की गलत है। ग्रामीण किसी सूरत में खंबों पर मीटर नहीं लगने देंगे।
बलजीत ने कहा कि बिजली निगम की टीम बीते दिनों मीटरों को घरों के बाहर खंबे पर लगाना चाहती है। पचास प्रतिशत से अधिक मीटर पहले ही बाहर दीवारों पर लगे हुए है। उन मीटरों को अब खंबों पर लगाना चाहती है जिसका पूरा गांव विरोध करता है। 25 प्रतिशत तक भी लाइन लॉस गांव में नहीं है। गांव के 95 प्रतिशत ग्रामीण बिजली का बिल भरते है। पहले कब आबादी वाले गांव में ये शुरूआत की गई है। नरवाना के बद्दोवाला, बेलरखां गांव में इस तरह से मीटर लगाने का विरोध ग्रामीणों ने किया था। जिस तरह से गांव में चल रहा है वैसे गांव के लोग चाहते है। गांव को जगमग योजना नहीं चाहिएए न ही गांव के लोगों को स्मार्ट मीटर चाहिए। खंभों पर मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। गांव के लोगों को ये फैसला है। इस मौके पर गुलाब सिंह, दलशेर, बलजीत, राजेश, बीरेंद्र, गुरूदेव, प्रताप सिंह मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा