पलवल: खेत में पानी लगाने गए पिता-पुत्र की करंट से मौत

मृतक बेटा

पलवल, 19 जनवरी (हि.स.)। पलवल में एक दर्दनाक हादसे में बाप-बेटे की मौत होने का मामला सामने आया है। वह अपने खेत में ट्यूबवेल चलाने गए थे, जहां पर वे बिजली के करंट की चपेट में आ गए। एक साथ बाप बेटे की मौत से गांव में मातम पसरा है। दोनों के शवों को रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी अनुसार सदरपुर गांव के रहने वाले 48 वर्षीय वीरेंद्र और उनके 22 वर्षीय बेटे राकेश की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। दोनों शनिवार को अपने खेत में बिजली के ट्यूबवेल से पानी चलाने गए थे। जब देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया। परिजन खेत में पहुंचे तो वहां दोनों ट्यूबवेल की मोटर के कमरे में करंट से झुलसी हालत में मिले।

ग्रामीणों की मदद से दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही चांदहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। वीरेंद्र के परिवार में दो बेटे थे। बड़े बेटे राकेश की पिता के साथ मौत हो गई है। अब परिवार में केवल उनके पिता घनश्याम, 20 वर्षीय छोटा बेटा मोहित और पत्नी बचे हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है और पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर