संघ प्रमुख को लिखे पत्र पर भाजपा बोली-यह केजरीवाल की हार और हताशा का प्रतीक

नई दिल्ली, 1 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल का आज संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र उनकी राजनीतिक हार और हताशा को दर्शाता है।

सचदेवा ने आज यहां एक बयान में कहा कि आज दिल्ली की जनता केजरीवाल से उनके झूठ एवं मौकापरस्ती के साथ ही विकास एवं सुधार की जन आकांक्षाओं पर जवाब चाहती है परन्तु वह अपनी उन विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए नित नये नाटक एवं प्रपंच रच रहे हैं।

सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल के संघ प्रमुख को लिखे पत्र की प्रतिक्रिया में उनसे पूछा कि क्या केजरीवाल फोर्ड फाउंडेशन या कनाडा वालों से जो पैसा लेते हैं, वह जनता को बता कर या संघ प्रमुख को पत्र लिखकर लेते हैं? क्या खाली भूमि पर बिना नम्बर के मकानों पर जो मुस्लिम रोहिंग्याओं एवं बांग्लादेशियों के वोट केजरीवाल बनवाते हैं, वह संघ प्रमुख से पूछ कर बनवाते हैं ? क्या जब आप संविधान की हत्या कर मनमाने आदेश एवं नियुक्तियां करते हैं तो वह लोकतंत्र को मजबूत करता है?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर