महिला दलाल को गिरफ्तार कर देह व्यापार में फंसी पीड़ितों को मुक्त कराया
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

मुंबई,12मार्च ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अनैतिक मानव व्यवसाय प्रतिबन्धक शाखा ने घोड़बंदर सर्विस रोड पर स्थित आर मॉल के निकट सिल्वरडोर ब्यूटीक होटल मानपाड़ा से कल 11मार्च 2025को छापा मारकर, देह व्यापार में जबरन ,बहका फुसलाकर लाई गई दो असहाय अबला लड़कियों को मुक्त कराकर वैश्या व्यापार में धकेलनी वाली महिला दलाल को गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस आयुक्तालय की और से आज बताया गया है कि अनैतिक मानव व्यवसाय प्रतिबन्धक शाखा की पुलिस निरीक्षक श्रीमती चेतना चौधरी को 11मार्च को ज्ञात हुआ था कि सिल्वरडोर होटल में वेश्यावृत्ति के लिए कई लड़कियों को बहला फुसलाकर यहां घृणित काम करवाने के लिए लाया जा रहा है।इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने छापा मारकर दो अपहृत लड़कियों को रिहा कराया।बताया जाता है कि सुरक्षा की दृष्टि से ठाणे पुलिस द्वारा इन्हें कांदिवली पश्चिम में पीड़िता और दलाल महिला को रखा गया है।
यह कार्यवाही ठाणे के पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) धनाजी क्षीरसागर के मार्ग दर्शन में की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा