हिसार : राज्यस्तरीय हरियाणा उत्सव समारोह में गुरु जम्भेश्वर विवि ने जीते आठ पुरस्कार
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
कुलपति व कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों ने दी टीम को बधाई
हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वारा आयोजित ‘राज्य स्तरीय हरियाणा उत्सव’ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। साथ ही साथ गुजविप्रौवि ने थिएटर में उम्दा प्रदर्शन करते हुए ओवरआल थिएटर की ट्रॉफी अपने नाम की।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सभी विजेताओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा ने शुक्रवार बताया इस समारोह में कुल 17 महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रतिभागी के रूप में शामिल थे, जिसमें यूटीडी की टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे आठ पुरुस्कार अपने नाम किए। उन्होंने बताया कि गुजविप्रौवि की टीम ने पहली बार हरियाणा उत्सव में अपनी प्रस्तुति दी है। निदेशक कल्चरल अफेयर्स प्रो. हिमानी शर्मा ने बताया कि डॉ. सुखदास, कल्चरल सुपरवाइजर के निर्देशन में गुजविप्रौवि की टीम ने रिचुअल्स में प्रथम एवं स्किट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और फाइन आर्ट्स के इवेंट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लोक परिधान पुरुष एवं फैशन शो में प्रथम, लोक परिधान महिला व ऑन स्पॉट पेंटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं संगीत विधा में एकल रागनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं लिटरेरी विधा में द्वितीय स्थान हासिल कर अपनी शानदार उपस्तिथि दर्ज कराई।
स्किट में प्रिंटिंग विभाग के अजय सिंह, गणित विभाग की रीनू रानी, रसायन विज्ञान विभाग की सिमरन, मैकेनिकल विभाग की गरिमा एवं प्रतीक व बायो नैनो विभाग के समीर विजेता रहे। रिचुअल्स में गणित विभाग की रीनू रानी, मैकेनिकल विभाग के गरिमा, दीपक, निक्की एवं प्रतीक, रसायन विज्ञान विभाग के सिमरन, पूजा व मासूम, मास कम्युनिकेशन विभाग के लक्ष्य शर्मा, लक्ष्य सैनी एवं रोहित व कॉमर्स विभाग की ऐलिस विजेता रहे। एकल रागिनी में रसायन विज्ञान के साहिल द्वितीय स्थान पर रहे। गणित विभाग की रीनू रानी ने लिटरेरी में व बायो नैनों की कनिका बंसल ने ऑन द स्पॉट पेंटिंग में द्वितीय स्थान हासिल किया।
फैशन शो में प्रिंटिंग विभाग के अजय सिंह, गणित विभाग की रीनू रानी, रसायन विज्ञान की सिमरन, मैकेनिकल विभाग के प्रतीक, कॉमर्स विभाग की ऐलिस व मास कम्युनिकेशन विभाग के लक्ष्य शर्मा विजेता रहे। लोक परिधान पुरुष में मास कम्युनिकेशन के लक्ष्य शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। कॉमर्स विभाग की अंशुल लोक परिधान महिला में द्वितीय स्थान पर रही। इन इवेंट्स की तैयारियों में आरजू सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर कल्चरल अफेयर्स विभाग के सदस्य डॉ. तरुणा गेरा, डॉ. पल्लवी व डॉ. गीतू भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर