
मुंबई, 12 मई (हि.स.)। ठाणे जिले के भिवंडी शहर में वडपे गांव में स्थित रिचलैंड कंपाउंड में सोमवार को सुबह अचानक आग लग जाने से 22 गोदाम जलकर खाक हो गए। भिवंडी और कल्याण की फायर ब्रिगेड़ की चार गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह रिचलैंड कंपाउंड में स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के 22 गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगओ की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया कि इन गोदामों में बड़ी मात्रा में रसायन, प्रिंटिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्वास्थ्य संबंधी प्रोटीन फूड पाउडर, कॉस्मेटिक सामग्री, कपड़े, जूते, मंडप सजावट के सामान और फर्नीचर रखे हुए थे। इसलिए आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। भिवंडी पुलिस मौके पर आग लगने के कारणों की छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव