कुल्लू के लगघाटी में भयंकर अग्निकांड, 5 मकान जलकर राख, 1 करोड़ की संपत्ति खाक
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
कुल्लू, 24 नवंबर (हि.स.)। जिला कुल्लू के लगघाटी क्षेत्र के तीयूंन गांव में भयंकर अग्निकांड की घटना सामने आई है। इस हादसे में पांच मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
घटना शनिवा देर शाम की है, जब एक मकान में आग की लपटें उठती देखी गईं। लकड़ी के बने इन मकानों में आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पांच मकान इसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। साथ ही, अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई।
ग्रामीणों और अग्निशमन कर्मियों ने मिलकर रातभर मशक्कत की और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पांच मकान पूरी तरह राख में बदल चुके थे। इस हादसे में पार्वती देवी, लोहारू राम, फूली रमन, संजीव कुमार और शिबी राम के मकान नष्ट हो गए हैं।
कमांडेंट होमगार्ड निश्चिंत सिंह नेगी के अनुसार, अग्निकांड में लगभग 1 करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है। हालांकि, स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के प्रयासों से लगभग 2 करोड़ रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया।
घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह