कैथल में फिरौती के लिए फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 11 अप्रैल (हि.स.)। पूंडरी में फिरौती के लिए एक दुकान पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कैथला खुर्द जिला कुरुक्षेत्र निवासी कमलजीत के रूप में हुई है। डीएसपी सुशील प्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि 26 फरवरी को पूंडरी स्थित एक मिठाई की दुकान के मालिक पर एक बाइक पर सवार अज्ञात युवकों द्वारा फिरौती की मांग के एवज में फायरिंग की गई थी।

मामले की जांच के दौरान 13 मार्च की रात स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस टीम द्वारा मामले में वांछित आरोपी गांव छुड़ानी जिला झज्जर निवासी अनूप उर्फ आशीष उर्फ फैजल के राजौंद क्षेत्र में होने की सूचना मिली। पुलिस टीमों द्वारा राजौंद क्षेत्र में उसे खोजकर सरेंडर करने का मौका दिया गया। लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अनूप की मौत हो गई। मामले की आगामी जांच के दौरान स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस द्वारा चार अन्य आरोपियों को भी काबू करके जेल भेजा जा चुका है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी कमलजीत भी फायरिंग करने की वारदात में शामिल था। आरोपी इससे पूर्व किसी अन्य मामले में यमुनानगर जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का न्यायालय से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर