
सिरसा, 3 अप्रैल (हि.स.)। जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड ने बताया कि राज्य को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से निकाली जा रही साइक्लोथॉन 26 अप्रैल को सिरसा जिला में प्रवेश करेगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरवार को नशा मुक्ति केंद्र संचालकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ड्रग फ्री हरियाणा संदेश के साथ यह यात्रा सिरसा में 26 अप्रैल को प्रवेश करेगी और जिलावासियों को नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देगी।
इस साइकिल यात्रा में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए आमजन को इसमें भागीदारी के लिए प्रेरित करें। वहीं नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों ने भी इसमें पूर्ण योगदान का आश्वासन देते हुए नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में शामिल होने की बात कही। सत्यवान ढिलौड ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूक करने में नशा मुक्ति केंद्र संचालकों की भूमिका अहम है। इसलिए केंद्र संचालक साइक्लोथॉन में स्वयं भागीदार होने के साथ-साथ दूसरों को भी इस मुहिम से जुडऩे के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है। ऐसे में नशा के खिलाफ ड्रग फ्री हरियाणा के संदेश के साथ निकाली जा रही साइक्लोथॉन में व्यापक जन भागीदारी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar