सीट शेयरिंग को लेकर आज रांची रवाना होंगे राजद नेता तेजस्वी यादव
- Admin Admin
- Oct 18, 2024

Bihar, 18 अक्टूबर (हि.स.)।झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव राजधानी रांची जायेंगे।
इस दौरान रांची के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे और घटक दलों के कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी।
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 13 नम्बर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवम्बर को होगी। इसके नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे। पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए आज (18 अक्टूबर) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी