पानीपत पुलिस ने लाेगाें काे चेताया, साइबर अपराधियों से बचें

पानीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अब पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लोगों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है।

पानीपत पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने शुक्रवार काे साइबर अपराध पर जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी के इस युग में हर कोई मोबाइल कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है। इंटरनेट की इस दुनिया में साइबर अपराधी भी तरह तरह हथकंडे अपनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदातों का अंजाम दे रहें है।

कभी फेसबुक का फर्जी अकाउंट बनाकर, अकाउंट को हैक कर आपके परिचितों को बीमारी का बहाना बनाकर हॉस्पिटल में एडमीट होने की बात कहकर पैसों की डिमांड करते है। फेसबुक के माध्यम से फ्रेंड बनकर वॉट्सअप के माध्यम से वीडियों कॉल कर न्यूड वीडियों बना ब्लैकमेल करते है। इस प्रकार के साइबर अपराधियों से बच कर रहें। क्योंकि आज का युग रिकॉर्डिंग व स्क्रीन शार्ट का है अगर किसी से भी कोई बात करते हो तो सोच समझकर करें।

अपने बैंक खाता की जानकारी किसी को भी मोबाइल के माध्यम सें न दें। किसी भी अंनजान व्यक्ति के द्वारा की गई कॉल पर विश्वास न करें इसके साथ ही किसी संस्था बारे जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नम्बर को गुगल पर सर्च न करें। संस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उसकी वेबसाइट पर जाए। बहुत बार ऐसा होता है कि साइबर क्राइम के जरिए आपके बैंक खाते में से पैसे निकाल लिए जाते हैं, और हमे पता भी नहीं होता कि वह व्यक्ति कौन है ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत साइबर क्राइम रिपोर्टिंग हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करे या साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाए। यहां शिकायत करने के बाद फौरन कार्रवाई की जाएगी और तय किया जाएगा कि आपके अकाउंट से निकाले गए पैसे वापस मिल जाएं और अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर न किये जा सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर