आग लगने की घटना में चार घर जलकर राख

श्रीनगर, 3 मार्च (हि.स.)। बडगाम जिले के वागूरा इलाके में आग लगने की घटना में चार घर जलकर राख हो गए।

रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात वागूरा के गनई मोहल्ला इलाके में आग लग गई। आग पहले एक घर में लगी और फिर तीन अन्य घरों में फैल गई जिससे भारी नुकसान हुआ।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आग पर काबू पाने से पहले ही इस घटना में चार रिहायशी घरों को नुकसान पहुंच चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर