जींद : कंटेनर की सफाई करने उतरे चालक की गैस रिसाव से मौत

जींद, 8 नवंबर (हि.स.)। गांव बड़ौदा के निकट सर्विस स्टेशन पर बंद बॉडी कंटेनर की सफाई कर रहे चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुच गई और हालातों का जायजा लिया। बताया जाता है कि कंटेनर में कैमिकल से गैस बनने के कारण हादसा हुआ है। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव फतेहपुर जिला शाहजहांपुर यूपी निवासी ओमवीर (27) गुरुवार की शाम को बंद बॉडी कंटेनर को लेकर सोनीपत से टोहाना जा रहा था। गांव बडौदा के निकट सर्विस स्टेशन पर वह कंटेनर की सफाई करवाने रूक गया।

सर्विस स्टेशन संचालक को बॉडी के अंदर जाकर टैंक सफाई के लिए कहा तो उसने बॉडी के अंंदर जाने से मना कर दिया। जिस पर ओमवीर अंदर जा कर सफाई करने लगा। काफी देर तक बाहर न आने पर सर्विस स्टेशन वाले को संदेह हुआ। जब उसने अंदर झांक कर देखा तो वह बेसुध पड़ा हुआ था।

जिस पर उसने आसपास के लोगों को बुला कर बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। छानबीन के दौरान सामने आया कि कंटेनर चालक ओमवीर कैमिकल को सोनीपत खाली करके आया था। कुछ अंश कैमिकल के कंटेनर मे रह गए थे।

जब वह सफाई के लिए कंटेनर के अंदर गया तो उसमें गैस बन गई। जिसके चलते चालक ओमवीर की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना नागरिक अस्पताल मे रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर