नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुधवार को छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने वैकल्पिक अवकाश की घोषणा की थी।
दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल गुरुवार, 7 नवंबर को ‘प्रतिहार षष्ठी या सूर्य षष्ठी (छठ पूजा)’ के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित करते हैं।
वहीं छठ पूजा के अवसर पर पूर्व में अधिसूचना द्वारा घोषित रिस्ट्रिक्टिड (वैकल्पिक) अवकाश रद्द कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिख कर के पूर्णकालिक अवकाश की मांग की थी ।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी