हिसार : भारत विकास परिषद ने शहीद उधम सिंह काे जयंती पर किया नमन

हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की ओर से प्रकल्प प्रमुख अशोक शर्मा के नेतृत्व में अमर शहीद उधम सिंह जी की जयंती पर शहर के पुराने गवर्नमैंट कॉलेज में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष ऋषि राज बुड़ाकिया ने गुरुवार को भारत माता के वीर सपूत की वीरता का बखान करते हुए कहा कि जलियांवाला बाग में भारत में अपने देश के निर्दोष लोगों की अंग्रेजों द्वारा सरेआम हत्या किए जाने से आहत हुए उधम सिंह जी ने इस नरसंहार को अंजाम देने वाले पंजाब के तत्कालीन गवर्नर जनरल माइकल फ्रांसिस ओ डायर की उन्हीं के देश में जाकर हत्या कर इसका बदला लिया। इस घटना के बाद वे वहां से भागे नहीं बल्कि अपनी गिरफ्तारी दे दी जिसके बाद उन पर मुकदमा चला और 31 जुलाई 1940 को लंदन के कॉक्सटन हॉल में उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई। देश के ऐसे महान वीर क्रांतिकारी को हम आज हृदयपूर्वक नमन करते हैं, उनके बलिदान का ऋण देशवासी कभी नहीं चुका सकते।इस अवसर पर शाखाध्यक्ष ऋषिराज बुड़ाकिया, सचिव संजीव गोयल, सीताराम मंगल, गौतम अग्रवाल, सुमित मित्तल, प्रवीण गुप्ता, जगमोहन जिंदल, अमर गोयल, गौतम अग्रवाल व संजय सातरोडिय़ा आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने शहीद उधम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर