मंडी के वकीलों ने मंडलायुक्त के किया खिलाफ प्रदर्शन 

मंडी, 05 दिसंबर (हि.स.)। मंडी बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मंडलायुक्त मंडी पर एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ गुरुवार को मंडी शहर में प्रदर्शन किया व अदालतों का बहिष्कार किया। चौहट्टा बाजार में रैली भी की। बार एसोसिएशन के प्रवक्ता एडवोकेट आकाश शर्मा ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन प्रधान दिनेश सकलानी की अगुवाई में किया गया। मंडलायुक्त मंडी की तानाशाही कार्यप्रणाली के खिलाफ वकीलों ने नारेबाजी की तथा प्रदेश सरकार से मांग उठाई कि मंडलायुक्त के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।

मंडलायुक्त के रवैये की कड़ी निंदा करते हुए वकीलों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बार एसोसिएशन के प्रधान दिनेश सकलानी ने इस मुद्दे को लेकर एक संघर्ष समिति का गठन किया गया। इसमें एडवोकेट डीसी गुलेरियाए विजय कानवए अनिल सेनए भीम ठाकुर व अजय ठाकुर होंगे। प्रधान दिनेश सकलानी भी इसमें रहेंगे व सचिव अंकुरदीप सदस्य होंगे। यह संघर्ष समिति इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश व प्रशासनिक जज के साथ मिलने जाएगी व मंडलायुक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर