शादी समारोह में भोजन करने के बाद 25 बीमार, चार की हालत चिंताजनक

मुंबई, 6 अप्रैल (हि.स.)। गोंदिया जिले के गोरेगांव तहसील के बाबई में शनिवार की रात एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद आठ बच्चाें

सहित 25 लोग बीमार हो गए। इनमें चार लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इन सभी काे गोंदिया जिला अस्पताल और गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जांच गोरेगांव पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार बाबई में शनिवार रात को एक शादी समारोह था। कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 25 लोगों को पेटदर्द, सिरदर्द, उल्टी, जुलाब आदि की शिकायतें होने लगीं थी। इसके बाद रात में ही इन सभी को तत्काल गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया गया। इनमें से आठ लोगों को तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद रविवार तड़के गोंदिया के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इन आठ लोगों में से चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल के चिकित्साधिकारी डाॅ. पुरुषोत्तम पटले ने मीडिया को बताया कि अस्पतालों में मरीजों की तबीयत में सुधार हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर