गोरेगांव में ड्रग और पिस्तौल सहित एक गिरफ्तार

मुंबई, 7 फरवरी (हि.स.)। गोरेगांव के राममंदिर इलाके के फ्लैट में पुलिस ने गुरुवार की रात छापा मारकर ड्रग व पिस्टल के

साथ एक ड्रग पेडलर काे गिरफ्तार किया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

पुलिस ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि ड्रग पेडलर उजैर नियाज खान के बारे में एक सूचना मिली थी। एक सूचना मिलने

के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार रात को गोरेगांव के राममंदिर इलाके में स्थित एमी कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट पर छापा मारा। पुलिस ने छापे के दौरान उजैर नियाज खान के घर से करीब 4.5 लाख रुपये का 23 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन), एक इलेक्ट्रॉनिक वजन करने वाली मशीन जब्त की है। पुलिस ने फ्लैट एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके

बाद पुलिस ने ड्रग की तस्कारी के आराेप में उजैर नियाज खान (27) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ करने पर खान ने बताया कि वह हथियार को शौक के तौर पर रखा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब खान से पूछताछ कर उसके ड्रग नेटवर्क और बड़े आपराधिक गिरोहों से संभावित संबंधों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर