खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने देशभर के लाखों खादी कारीगरों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर देशभर के लाखों खादी कारीगरों को खुशियों का तोहफा दिया है। गांधी जयंती पर देश भर के लाखों खादी कारीगरों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की है। चरखे पर सूत कताई वाली कत्तिनों की पारिश्रमिक में 25 फीसदी और करघे पर बुनायी करनेवाले बुनकरों की पारिश्रमिक में 7 फीसदी की वृद्धि की है।

बुधवार को केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि गांधी जयंती पर नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी के देश में विशेष छूट अभियान की शुरुआत की गई है। ये छूट 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान खादी उत्पादों पर 20 प्रतिशत और ग्रामोद्योग उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के दिन पिछले तीन वर्षों के बिक्री के आंकड़े देखें तो हर वर्ष गांधी जयंती पर बिक्री ने 1 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है।

अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पूज्य बापू के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, देशभक्ति और कारीगरों का कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर