जींद : स्कूल से लौट रहे मासूम की संदिग्ध हालात में मौत

जींद, 7 अप्रैल (हि.स.)। गांव डाहौला में सोमवार दोपहर को स्कूल से लौट रहे मासूम की संदिग्ध हालात के चलते मौत होने से हडकंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि निजी स्कूल बस से उतरते समय हादसा हुआ है। अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव डाहौला निवासी रिंकू का चार वर्ष का बेटा हर्षित गांव के ही निजी स्कूल में नर्सरी का छात्र था। सुबह बस से स्कूल गया था। सोमवार दोपहर को वह अपने मकान से कुछ दूरी पर गली में बेसुध पड़ा मिला। जिसके चेहरे, सिर तथा टांग पर निशान थे। आसपास के लोगों ने हर्षित को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। बताया जाता है कि मृतक मासूम ने चार दिन पहले ही स्कूल में जाना शुरू किया था। आशंका जताई जा रही है कि जिस स्कूल बस में हर्षित आया था, उसी दौरान बस से उतरते समय यह हादसा हो गया। अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। अलेवा थाना के जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर