गांजे की तस्करी करते महिला सहित दो गिरफ्तार

हरिद्वार, 11 मार्च (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने बाइक से गांजा तस्करी करते हुए महिला सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपितों के पास से 9 किलो 855 ग्राम गांजा व 1100 रुपये बरामद की है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विष्णुलोक जाने वाले कच्चे रास्ते से दोनों आरोपितों को गांजा ले जाते समय धर दबोचा। आरोपित हरिद्वार मे ठोकर नम्बर-10 पर आने वाले बाबाओं से थोड़ा-थोड़ा करके गांजा इकट्ठा किया था। बाद में आरोपित छोटी पुडि़यांओ मे पैकिंग करके मंहगे दामों पर बेचते थे। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते तसलीम उम्र 26 वर्ष निवासी मोहल्ला कड़च्छ अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार व महिला उम्र 48 वर्ष निवासी मकान नम्बर-112 बिष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर