नाबालिग के अपहरण के बाद बाडीटीप गांव में बवाल, पथराव में कई घायल
- Admin Admin
- Feb 09, 2025

हरिद्वार, 9 फरवरी (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाडीटीप गांव में एक नाबालिग किशोरी के अपहरण की घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया। किशोरी के अपहरण का आरोप एक विशेष समुदाय के युवक पर लगा, जिससे हिंदू समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और उसकी बरामदगी की मांग करने लगे।
इस बीच, विवाद बढ़ने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पुलिस व हिंदू समुदाय के लोगों पर पथराव कर दिया, जिसमें कई लोगों को चोटें आईं। हालात बिगड़ते देख लक्सर कोतवाली पुलिस सहित आसपास के थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई।फोरेंसिक टीम ने मौके से पत्थरों के नमूने इकट्ठे किए हैं। पुलिस ने अब तक दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और किशोरी की बरामदगी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।गौरतलब है कि बाडीटीप गांव में इससे पहले भी दो बार सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल, पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी बढ़ाते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला