पानीपत के गांव परढाना में युवक का अपहरण, केस दर्ज

पानीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के गांव परढाना में बस अड्डे से घर जा रहे एक युवक को कुछ बदमाश अपहरण कर कार में डालकर ले गए।

घटना उस समय घटित हुई जब शुक्रवार की रात गांव के बस अड्डे से लौट रहे अमन का सात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार गांव परढाना के बस अड्डे से रात नौ बजे अमन अपने घर की ओर जा रहा था कि पहले से घात लगाए बैठे आरोपी रिंकू, रवि, राजा, निक्कू, सोनू, सज्जन और विवेक ने अमन को कार में डालकर एक घर में ले गए। घटना के समय गली में मौजूद एक व्यक्ति ने अपहरणकर्ताओं को पहचान लिया। उसने तुरंत अमन के परिजनों को अमन के अपहरण की सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। एक घर से आ रही आवाजों को सुनकर वे अंदर गए। वहां सभी आरोपी अमन की पिटाई कर रहे थे। अमन के पिता राम रूप ने बताया कि परिवार को देखते ही आरोपी पिछले दरवाजे से भाग निकले। भागते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। घायल अमन को तुरंत पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना इसराना पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने पीड़ित के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर