पुलवामा के जदूरा गांव में पेयजल और बिजली संकट को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन

जम्मू,, 4 मार्च (हि.स.)। पुलवामा के जदूरा गांव के निवासियों ने पीडीडी (च्क्क्) और पीएचई (च्भ्म्) विभाग के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में कई वर्षों से पीने के पानी की भारी कमी बनी हुई है।

जल शक्ति विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाकर जल आपूर्ति योजना बनाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद गांव की आबादी आज भी पूरी तरह पेयजल से वंचित है।

इसके अलावा, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति भी बेहद खराब है। बिजली की ट्रांसमिशन लाइनें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

गांववासियों ने डिप्टी कमिश्नर पुलवामा से अपील की है कि जल आपूर्ति योजना में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसकी उचित जांच कराई जाए और क्षेत्र में सही व्यवस्था बहाल की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर