
हरिद्वार, 3 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार को ट्रैफिक डायरेक्टर आईजी नारायण सिंह नपलव्याल ने जनपद पुलिस मुख्यालय में एसएसपी सहित जनपद के अन्य राजपत्रित अधिकारियों के संग बैठक कर चारधाम यात्रा, कांवड़ मेला व आगामी अर्द्धकुंभ मेले की यातयात व्यवस्थाओं के संदर्भ में चर्चा की।
बैठक में चार धाम यात्रा, कांवड़ मेला व कुंभ मेला 2027 के दृष्टिगत तैयार की गई यातायात व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने तकनीकी का प्रयोग कर नए एवं बेहतर ट्रैफिक प्लान को तैयार करने तथा पार्किंग के लिए चिह्नित किए गए नए स्थलों पर भौतिक रूप से जाकर निरीक्षण करने के संबंध में निर्देश दिए। श्री नपलच्याल ने द्वारा यातायात दबाव वाले प्वाइंटों, पार्किंगों का निरीक्षण कर कमियों को समय से दूर करने के भी निर्देश दिए।
बैठक् के दौरान एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम, ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एडिशनल एसपी लोकजीत सिंह, एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार सुरेन्द्र प्रसाद बलुनी, सीओ ट्रैफिक रुड़की राकेश रावत सहित सिटी क्षेत्र के थाना प्रभारी, सीपीयू प्रभारी एवं यातायात उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला