गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी, 30 छात्रों को मिला रोजगार
- Admin Admin
- Feb 17, 2025

हरिद्वार, 17 फरवरी (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कॉरपोरेट अफेयर्स एंड आउटरीच सेल के इंचार्ज और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने बताया कि प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभिन्न कंपनियों द्वारा 30 छात्रों का चयन किया गया है।
एसडीआईएमटी कॉलेज (हरिद्वार) कम्पनी से एचआर अधिकारी जया गोयल एवं उनकी टीम द्वारा एमसीए के दिलकुश गौतम तथा एनालाईजर इन्स्ट्रुमेंट कॉरपोरेशन प्रालि (बैंगलौर) कम्पनी से एचआर अधिकारी इमरान मोहम्मद एवं उनकी टीम द्वारा बीटैक के अभिनव कुमार, विकास कुमार, विवेक कुमार गौरब एवं रजनीश कुमार मिश्रा तथा ज्येष्टा कॉरपोरेट एनटिटी प्रालि (बैंगलौर) कम्पनी से एचआर अधिकारी मोर्या, मनोहर तथा उनकी टीम द्वारा बीटैक के बथुला तरूण कुमार तथा ऑरटस टैलवर्क्स प्रालि कम्पनी से एचआर अधिकारी नितिन जैसवाल तथा उनकी टीम द्वारा बीटैक के प्रत्युष कृष्णा एवं रजनीश कुमार मिश्रा तथा गोल्डप्लस ग्लास इन्ड्सट्रीज कम्पनी से एचआर अधिकारी अमन तथा उनकी टीम द्वारा एमबीए के अमन कुमार धीमान तथा विपरो इन्टरप्रासेस प्रालि (हरिद्वार) कम्पनी से एचआर अधिकारी अर्जुन चौहान एवं शिवांगी शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा बीटैक के नयन कुमार एवं कार्तिकेय तथा एमएससी (रसायन) के अम्बिका शर्मा, रविना, ट्विन्कल एवं ममता तथा पैन्टागन स्पेस प्रालि कम्पनी ने शिवांश पाठक एवं एमसीए के विशाल तथा बायोमैड हैल्थकेयर प्रोडक्ट्स प्रालि (हरिद्वार) कम्पनी ने अभिषेक तथा हाईटैकनैक्स्ट इन्जीनियरिंग एण्ड टैलिकॉम कम्पनी ने अमन जैसवाल, अनुपम कुमार, ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार, जंगम विष्णु वामसी, अमित कुमार महतौ एवं नितेश कुमार तथा बीटैक के अभिनव कुमार, धीरज यादव, माईकल सिंह, विवेक कुमार गौरब एवं दौनाका सिवमानी को चयनित घोषित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला