कांवड़ मेले के समापन पर प्रशासन व पुलिस ने गंगा पूजन कर भगवान शिव का किया अभिषेक
- Admin Admin
- Jul 23, 2025
हरिद्वार, 23 जुलाई (हि.स.)। तीर्थ नगरी हरिद्वार में लगने वाला श्रावण कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो जाने के बाद आज शिवरात्रि पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल व नगर निगम के नगर आयुक्त नंदन कुमार के अलावा कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की। सभी ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक करने के साथ ही मां गंगा से मेले को से कुशल संपन्न कराने के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गंगा पूजन करने के बाद सभी अधिकारी कनखल स्थित श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और वहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



