हरिद्वार में पहली बार कैटलबेल स्पोर्ट चैंपियनशिप, देश-विदेश से 50 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरिद्वार, 28 दिसंबर (हि.स.)। इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार में पहली बार शनिवार काे कैटलबेल स्पोर्ट की चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसका आयोजन हरिद्वार फिटनेस जोन के ओनर और इंटरनेशनल एथलिट सरबजीत सिंह एवं शालिनी सिंह ने द फ्यूचर यू जो कैटलबेल स्पोर्ट वर्ल्ड लीग के लाइसेंस्ड कैटलबेल हब हैं, के साथ मिलकर किया। इसमें जनाधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

प्रतियोगिता में तकरीबन सात राज्य और तीन देश के 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आजाद अली ने कहा कि आज उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है कि हरिद्वार में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कैटलबेल गेम को हिंदुस्तान में कम लोग जानते हैं, परन्तु विदेशो में इसका बहुत बोलबाला है। सरकार को इस खेल की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह बाद होने वाले नेशनल गेम में इसको शामिल करने के लिए सरकार से निवेदन करेंगे।

प्रतियोगिता में जज की भूमिका में अंशु तारावत एवं सुषमा बाजवा रही। जज अंशु तारावत ने कहा कि इस गेम को लेकर अब धीरे-धीरे बच्चों में जागरूकता आ रही है। सरकार को भी कैटलबेल को बढ़ावा देना चाहिए। स्कूलों और कॉलेज में इस खेल को प्रोत्साहित करना चाहिए। सबसे ज्यादा रैंक लाने वालों में सर्वजीत सिंह और शालिनी सिंह रही। कार्यक्रम में आए अतिथियो में जनाधिकार मोर्चा की महासचिव हेमा भंडारी, ममता सिंह, अफजाल, यशपाल सिंह आदि माैजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर