ढोलाहाट पटाखा विस्फोट मामले में एक और गिरफ्तार

कोलकाता, 03 अप्रैल (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना जिलान्तर्गत पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट में स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हाल ही में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित चंद्रकांत के भाई तुषार बनिक को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार रात पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट थाना क्षेत्र में स्थित चंद्रकांत बनिक के घर में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण हो रहा था। इलाके में बसंती पूजा के कारण बड़ी मात्रा में पटाखे बनाए जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब नौ बजे वहां रखे पटाखों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें घर में रखे गैस सिलेंडरों तक पहुंच गईं, जिससे एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। विस्फोट इतना भयावह था कि पूरा इलाका दहल उठा। पुलिस ने जांच के दौरान पटाखा फैक्ट्री के मालिक चंद्रकांत बनिक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने उनके भाई तुषार बनिक को गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर