एनसीआर के 14 जिलों में बनेंगे ट्रामा-सेंटर, 26.30 करोड़ का बजट जारी
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

चंडीगढ़, 15 मार्च (हि.स.)। हरियाणा में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में घायलों की सुविधा के लिए सरकार ने एनसीआर के 14 जिलों में ट्रामा सेंटर बनाने का फैसला किया है। इसके लिए 26 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। इससे इसी माह के भीतर अस्पतालों में ट्रामा सेंटर के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद की जाएगी।
हरियाणा विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में विधानसभा में यह मुद्दा उठने से पहले ही सरकार ने बजट जारी कर दिया है। 30 मार्च तक सभी जिलों को उपकरण खरीदने होंगे और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। जब तक नेशनल हाईवे या दूसरी जरूरत की जगह ट्रॉमा सेंटर नहीं बन जाता, तब तक ये उपकरण सिविल अस्पताल में रहेंगे। प्रदेश भर में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं। हाईवे पर हादसे होने की स्थिति में घायलों को मुख्य अस्पताल तक लाने में आधा घंटा लग जाता है। इस दौरान मरीजों की जान भी चली जाती है। हाईवे के आसपास ट्रॉमा सेंटर की सुविधा होगी तो उन्हें पांच से 10 मिनट में उपचार की सुविधा मिल जाएगी, जिससे घायल की जान बचाने में मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक ने एनसीआर के अंतर्गत आने वाले जिलों के अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर और बेहतर सेहत सुविधा के लिए उपकरण मुहैया करवाने को लेकर 26.30 करोड़ का बजट जारी कर दिया है।
फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, नारनौल, रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, पानीपत, सोनीपत समेत 14 जिलों में ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की योजना है। पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई सेहत विभाग के अधिकारियों की बैठक में प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन जिलों से नेशनल हाईवे गुजरते हैं उन सभी जिलों के अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा