हरियाणा में निगम व परिषद चुनाव सिबंल पर लड़ेगी भाजपा

चंडीगढ़, 5 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम तथा नगर परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल (कमल) पर लड़ने का फैसला किया है। पालिका चुनाव के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। बुधवार को चंडीगढ़ व पंचकूला में दो चरणों में कई घंटे तक चली बैठकों में चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया।

मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार सुबह हुई बैठक में विधायकों, मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पार्टी प्रभारी सतीश पूनिया तथा प्रदेश महामंत्रियों ने भाग लिया। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि चुनाव जितना छोटा होता है, उसे जीतने के लिए उतनी ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है। पार्टी के नेता दिल्ली चुनाव प्रचार से अभी खाली हुए हैं और हरियाणा में चुनाव का ऐलान हो चुका है।

सैनी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर चुनाव संचालन समिति का गठन होगा, वहीं जिलों में भी चुनाव समन्वय समिति का गठन किया जाएगा। पार्टी की एक कमेटी छह फरवरी से आठ फरवरी तक सभी जिलों का दौरा करके चुनाव लड़ने की चाहत रखने वालाें से उनके आवेदन एकत्र करेगी। नायब सैनी ने कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा के सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ लोग ऐसे भी थे जो पार्टी के पदाधिकारी नहीं थे, लेकिन उन्होंने हमारे नेताओं की मदद की है। ऐसे लोग अगर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनसे भी आवेदन लिया जाएगा। सैनी ने सभी विधायकों व जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह ऐसे स्थानीय स्तर के नेताओं की बैठक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से करवाएं।

उन्हाेंने सभी नेताओं को गुरुवार से फील्ड में उतरने के निर्देश देते हुए कहा कि वह कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर उन्हें चुनाव के लिए लामबंद करें। सैनी ने कहा कि फील्ड में जाने वाले नेताओं की टीम सभी वर्गों से फीडबैक लेकर अपनी रिपोर्ट देगी। जिसके आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।

भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी ने नगर निगम व नगर परिषद चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ने का फैसला किया है। नगर पालिका चुनाव के संबंध में विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगमों को लेकर अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए पार्टी ने जिला अध्यक्षों के चुनाव को लंबित कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर