अवैध सम्बन्धों में बाधक पति को महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा, दोनों गिरफ्तार

गाजियाबाद, 1 फ़रवरी (हि.स.)। टीम ट्रांस हिण्डन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने शनिवार को एक महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोप है महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पति उसके अवैध सम्बन्धों में बाधक बना था।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 02 दिसंबर को थाना इन्दिरापुरम पर रोहित कुमार निवासी ग्राम प्रहलादगढ़ी थाना इन्दिरापुरम ने अपने पिता गजराज 40 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने 03दिसंबर को ग्रीन बैल्ट के जंगल में गजराज का शव बरामदहुआ था। इसके बारे रोहित ने अपने पिता की हत्या के सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया था। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृतक की मृत्यु गला दबाकर किये जाने की पुष्टि हुई ।

उन्होंने बताया कि स्वॉट टीम ट्रांस हिण्डन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने दस हजार रुपये के इनामी जय कुमार राउत निवासी ग्राम झापामासा थाना परिहार जिला सीतामढ़ी बिहार व मृतक गजराज की पत्नी कपूरी देवी निवासी हरेन्द्र जाटव का मकान ग्राम प्रहलादगढ़ी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जयकुमार व मृतक गजराज की पत्नी के मध्य एक ही किराये के मकान में रहने के दौरान पिछले करीब 01 वर्ष से अवैध सम्बन्ध (प्रेम सम्बन्ध) थे और शक होने पर मृतक गजराज ने उस मकान से अपना कमरा खाली कर परिवार सहित दूसरे मकान में किराये पर रहने लगा, परन्तु कपूरी देवी व जयकुमार दोनों लगातार मोबाइल फोन के माध्यम से बातचीत करते थे और एकान्त स्थान ग्रीन बैल्ट में चोरी छिपे मौका देखकर अक्सर मिला करते थे । जिसकी भनक मृतक गजराज को हो गयी थी ।

01 दिसम्बर 2024 को घटना वाले दिन भी मृतक गजराज छिपकर घटनास्थल पर जयकुमार व कपूरी देवी दोनों के मिलने का इंतजार कर रहा था, दोनों के घटनास्थल पर आने के बाद गजराज ने अपनी पत्नी कपूरी देवी को रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों के अवैध सम्बन्ध व बदनामी के डर से दोनों ने साथ मिलकर मृतक गजराज की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मौके पर छोड़कर अपने-अपने घर पर चले गये। जिसके पश्चात पकड़े जाने के डर से जय कुमार राउत फरार हो गया था ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर