
चंडीगढ़, 24 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा में अक्षय तृतीया की छुट्टी रद्द हो गई है। अब 30 अप्रैल को सभी सरकारी स्कूल और दफ्तर खुले रहेंगे। गुरुवार को हरियाणा सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इससे पहले सरकार की ओर से अक्षय तृतीया को राजपत्रित अवकाश की सूची में शामिल किया था।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से आज जारी अधिसूचना में छुट्टी रद्द की गई है। पत्र के अनुसार 26 दिसंबर 2024 को जारी सरकारी नोटिफिकेशन में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संशोधन के तहत 30 अप्रैल, 2025 को अक्षय तृतीया के लिए घोषित राजपत्रित अवकाश वापस लिया जाता है, क्योंकि यह अनजाने में लिखा गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा