नवचयनित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दूसरे पदों पर मिलेगी पोस्टिंग
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

समायोजित करने के लिए कर्मचारी से ली जाएगी सहमति
विभागों को पोर्टल पर स्वीकृत व रिक्त पदों का ब्योरा अपलोड करने का निर्देश
चंडीगढ़, 10 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों, स्वायत्त संस्थानों और सरकारी कंपनियों में रिक्त पदों को भरने की तैयारी चल है। प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को 15 दिन के अंदर मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पोर्टल पर कुल स्वीकृत पदों और रिक्त पदों का ब्योरा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पिछले साल दिसंबर में चयनित जिन कॉमन कैडर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अभी तक स्टेशन अलाट नहीं हुए हैं, उन्हें दूसरे पदों पर ज्वाइन कराने को कहा गया है।
सरकार के मानव संसाधन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, बोर्ड-निगमों और सरकारी कंपनियों के प्रबंध निदेशक, मंडलायुक्त, उपायुक्त और एसडीएम तथा विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले 3 जनवरी को भी सभी विभागों में स्वीकृत और रिक्त पदों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया था, लेकिन अधिकतर विभागों ने निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी सरकार को उपलब्ध नहीं कराई है। एचआरएमएस पोर्टल पर विभागों के समस्त स्टाफ का ब्योरा होने से रिक्त पदों को भरने के लिए त्वरित फैसले लिए जा सकेंगे।
वहीं, जनवरी 2023 में विज्ञापित कामन काडर की ग्रुप डी भर्ती में चयनित बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है। किसी विभाग ने रिक्त पद उपलब्ध नहीं होने के कारण नए कर्मचारियों को ज्वाइन कराने से मना कर दिया है तो किसी विभाग का तर्क है कि एचआरएमएस पर स्वीकृत पद मौजूद नहीं है। इस पर संज्ञान लेते हुए मानव संसाधन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि नियुक्ति नहीं पा सके कर्मचारियों को उसी जिले में किसी अन्य पद पर समायोजित करा दिया जाए। हालांकि इसके लिए संबंधित कर्मचारी की अनुमति भी जरूरी है। इसके बाद भी अगर किसी कर्मचारी को स्टेशन नहीं मिल पाता है तो इसकी जानकारी कारणों सहित मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा