
चंडीगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से हरियाणा पुलिस ने तीन लाख 43 हजार फर्जी बैंक खातों की पहचान की है। हरियाणा पुलिस द्वारा इसका डेटा संबंधित बैंकों को जांच व कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया है। पुलिस ने सभी खाताधारकों से अपील की है कि वे अपने बैंक खाता संबंधी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा न करें।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को बताया कि हरियाणा में फरवरी-2024 की तुलना में फरवरी-2025 में साइबर ठगों द्वारा ठगी गई राशि में आधे से भी अधिक गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी-2024 में जहां 78.48 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी, वहीं यह राशि फरवरी-2025 में घटकर 38.97 करोड़ रुपये रह गई जोकि आधे से भी कम है। इसी प्रकार साइबर ठगों के चंगुल से बचाई गई राशि जो फरवरी-2024 में 21.57 प्रतिशत थी, वह फरवरी-2025 में बढ़कर 23.01 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही, हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वर्ष-2022 में जहां रोजाना 3 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही थी वहीं वर्ष-2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 21 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा फरवरी 2024 की अपेक्षा फरवरी 2025 में लगभग 3 गुना साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। कपूर ने कहा कि विदेशों खासतौर पर कंबोडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका आदि से आने वाली व्हाट्सएप वीडियो व ऑडियो कॉल को न उठाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा