सोनीपत:चातुर्मास साधुओं के साथ श्रावकों का भी है विशेष पर्व:कादियान

3 Snp-2   सोनीपत: जैन मुनियों से आशीर्वाद लेते हुए         विधायक देवेंद्र कादियान

सोनीपत, 3 नवंबर (हि.स.)। गन्नौर

के विधायक देवेंद्र कादियान ने रविवार को पुरखास गांव स्थित जैन स्थानक में चातुर्मास

के अवसर पर प्रवास कर रहे जैन मुनियों का आशीर्वाद लिया और इस दौरान तपस्या में लीन

श्रद्धालुओं को सम्मानित भी किया। कादियान ने चातुर्मास के महत्व पर कहा कि यह केवल

साधुओं का नहीं बल्कि श्रावकों का भी पर्व है, जिसमें श्रावक संयम और पुण्य का अर्जन

करते हैं।

जैन

मुनि शिवेंद्र ने अपने प्रवचनों में बताया कि सत्संग के माध्यम से मनुष्य को आत्मिक

शांति और पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मृत्यु अटल सत्य है और इसके बावजूद

मनुष्य अकसर अधर्म के रास्ते पर चल पड़ता है, जिसका परिणाम उसे भोगना पड़ता है। उन्होंने

सभी को अच्छे कर्म करने की प्रेरणा दी ताकि मनुष्य जीवन का पूर्ण लाभ उठाया जा सके।

सत्संग को उन्होंने रोगनाशक बताया, जिसमें भगवान के वचन होते हैं और मनुष्य के दुख

दूर करते हैं।

विधायक

देवेंद्र कादियान ने जैन संतों से आशीर्वाद लेने को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि

जैन समाज का संदेश अहिंसा परमो धर्मः तथा जीओ और जीने दो का सिद्धांत सभी के लिए प्रेरणा

है। संत समाज द्वारा नशा और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया जाता

है, जो समाज सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर प्रमुख व्यक्ति हितेश

मुनि, सरपंच प्रतिनिधि सुनील, प्रधान रोहताश बिजेंद्र राठी, सुरेंद्र राठी, जोगेंद्र,

राजेश, विजय राठी, अमित राठी, राजेश पंच, कुलदीप, अमित, जोगेंद्र, महा सिंह आदि मौजूद

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर