वाराणसी में गंगाघाटों पर डाला छठ के तैयारियों को जिलाधिकारी ने परखा
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
वाराणसी,04 नवम्बर(हि.स.)। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने सोमवार अपरान्ह में डाला छठ पर्व की तैयारियों को परखा। पर्व के पूर्व उन्होंने गंगा घाटों पर सिल्ट सफाई,समुचित प्रकाश एवं स्वच्छता को लेकर नगर निगम के अफसरों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्व पर गंगा किनारे उमड़ने वाली लाखों की भीड़ की सुरक्षा के लिए मजबूत बैरिकेडिंग के साथ ही सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम करें। दोनों अफसरों ने अस्सी घाट, गंगा महल घाट, रीवा घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, नमों घाट आदि के अलावा ईश्वरगंगी तालाब का भी निरीक्षण किया।
अस्सी घाट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहाँ उपस्थित पुरोहित व अन्य लोगों से घाट पर आने वाली श्रद्धालुओं-व्रतियों की अनुमानित संख्या की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद अपर नगर आयुक्त को घाट पर जमी सिल्ट की सफाई, मिट्टी समतलीकरण, चेजिंग रूम, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, लाइटिंग, साइनेज और आस पास के मलबे को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। मौके पर कम मैनपावर के लगे होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार व अपर नगर आयुक्त को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अपर नगर आयुक्त को ठेकेदार और मैनपावर बढ़ाकर सभी घाटों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इन सभी व्यवस्थाओं के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन की बेहतर प्लान तैयार कर लें। उन्होंने महापर्व पर पुलिस और एनडीआरएफ को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी