इंडस्ट्रियल टाउनशिप में निवेशकों की बजाए उद्यमी आएं: वाणिज्य मंत्री राव
चंडीगढ़, 6 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता में कमी है, इसे डीएलपी पीरियड में ठेकेदार से ठीक करवाया जाए।
उद्योग मंत्री बुधवार को चंडीगढ़ में एचएसआईडीसी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्लोबल सिटी की डीपीआर जल्द से जल्द तैयार करवाई जाए। इसी प्रकार जो भी लंबित परियोजनाएं हैं, उसे भी तत्परता के साथ पूरा किया जाए। राव नरबीर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों को शुरू करने से लेकर सभी प्रकार की अनुमति लेने तक की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए, ताकि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे जिससे रोजगार को भी बढ़ावा मिले। उन्होंने औद्योगिक रूप से पिछड़े ब्लॉक सी और डी में नए औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने पर जोर दिया। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि औद्योगिक टाउनशिप और एचएसआईडीसी की औद्योगिक संपदा में निवेशकों की बजाय निर्माता उद्यमी आए। जल्द उत्पादन शुरू हो इस पर काम करना चाहिए, क्योंकि कई बार निवेशक निवेश करके औद्योगिक प्लॉट को खाली छोड़ देता है और समय पर विकास नहीं हो पता। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी विकास कार्य चल रहे हों, वहां संबंधित अधिकारी समय-समय पर दौरा कर गुणवत्ता की जांच जरूर करें। इसके अलावा जहां भी औद्योगिक टाउनशिप स्थापित है, वहां भी दौरा कर समस्याओं का जल्द समाधान करें। उन्होंने कहा कि एचएसआईडीसी अपने इंजीनियरिंग विंग को और मजबूत करें। स्वयं की लैब बनाकर अपने स्तर पर गुणवत्ता की जांच करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा