हिसार : टेलीग्राम टास्क के जरिए 7 लाख 56 हजार रुपए ठगी मामले में दो गिरफ्तार

अदालत ने एक को दो ​दिन के पुलिस रिमांड पर भेजाहिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। हिसार साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम पर होटल रेटिंग का टास्क देकर एक महिला से 7 लाख 56 हजार रुपए की ठगी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें भिवानी जिले के बहल निवासी रोहित और सुधीवास निवासी नरेंद्र शामिल है।

जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि टेलीग्राम पर टास्क के बहाने से ठगी गई धनराशि उक्त रोहित के अकाउंट में जमा की गई और नरेंद्र ने उस अमाउंट को क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट कर आगे भेजा था। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से नरेंद्र को दो दिन के पुलिस रिमांड पर और रोहित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में साइबर थाना में इस वर्ष 30 जुलाई को एनसीसीआरपी पोर्टल से टेलीग्राम पर होटल रेटिंग के नाम से टास्क के जरिए 7 लाख 56 हजार रुपए की ठगी बारे एक शिकायत प्राप्त हुई। इसमे शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह गृहणी है। गत 14 जुलाई को उसके टेलीग्राम पर होटल रेटिंग को लेकर टास्क पूरा करने के लिए मैसेज आया। उसे प्रत्येक टास्क के लिए 50 रुपए देने की बात कही गई और टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही राधिका नाम के एक होटल की साइट खुली।

शिकायतकर्ता द्वारा होटल की रेटिंग दे टास्क पूरा करने पर शिकायतकर्ता के अकाउंट में 16 जुलाई को 150 रूपए प्राप्त हुए। इसके बाद धोखाधड़ी करने वालो ने शिकायतकर्ता से टास्क पूरा करके जायदा मुनाफा कमाने के नाम पर, ट्रांजेक्शन फीस, अकाउंट फ्रीज और टैक्स के नाम पर अलग अलग ट्रांजेक्शन में 7 लाख 56 हजार रुपए अलग अलग बैंक अकाउंट्स में जमा करवाए और कुछ दिन बाद टेलीग्राम ग्रुप डिलीट कर दिया। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर हिसार साइबर थाना में केस दर्ज करके जांच करते हुए उपरोक्त दो आरोपियों रोहित और नरेंद्र को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर