हिसार:युवक से दोस्ती व शादी का झांसा दे ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
अदालत ने पकड़ी गई महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा
हिसार, 9 नवंबर (हि.स.)। कोर्ट कॉम्पलैक्स चौकी पुलिस ने फोन पर दोस्ती व शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1.5 लाख रुपए का सामान ठगने के मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान करनाल के आरके पुरम निवासी अंजू उर्फ रिया के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में सेक्टर 15 हिसार निवासी विकेश ने एक महिला द्वारा फोन पर दोस्ती कर शादी का झांसा दे 1.5 लाख रुपए का सामान ठगने और पांच लाख रुपए शादी की तैयारी पर खर्च करवाने के बारे शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके दोस्त सुशील कुमार की बारबर की दुकान है। दोस्त मोबाइल पर किसी महिला मित्र से बात करता था। बातचीत के दौरान उसके दोस्त सुशील कुमार ने अपनी मित्र से मेरी शादी के लिए लड़की बारे बात की और उक्त महिला मित्र को मेरा मोबाइल नंबर दे दिया। उसके बाद उसकी बात होने लगी। उस लड़की ने शादी के लिए हां कर दी। वह अपने परिवार वालों से मेरी व मेरे परिवार वालों की बात करवाती रहती और रिश्ता पक्का करने के लिए सगाई की अंगूठी मांगी और कहा कि मिलकर सगाई करने में दोनों पक्षों का खर्चा काफी लगेगा इसलिए आप कॉरियर से अंगूठी भेज दो जिस पर शिकायकर्ता ने उक्त महिला मित्र के बताए पते पर सगाई के लिए एक सोने की अंगूठी मंगवा ली।
विवाह की तारीख तय की गई और उसके बाद शिकायतकर्ता व परिवार वालों ने शादी का पूरा प्रबंध किया। खाना, डीजे व टैन्ट, कार्ड बारात आदि का हर तरह का प्रबंध किया गया जिसमें इनका करीब पांच लाख का खर्चा हुआ। महिला मित्र ने 1.5 लाख रुपए का सारा सामान कोरियर से मंगवा लिया। उसके बाद अगले दिन से उक्त महिला मित्र कहने लगी कि उसके परिवार वाले शादी बारे एतराज कर रहे हैं। यह शादी नहीं हो सकती है और जब मैंने व मेरे परिवार वालों ने उसके के परिवार से बात की तो वे भी आनाकानी करते रहे। फिर उसका फोन बंद आने लगा।
इस पर शिकायतकर्ता अपने परिवार वालों के साथ करनाल गया तो रिया द्वारा बताया गया पता फर्जी निकला और कॉरियर कंपनी वालों ने बताया कि वे अपना कॉरियर ऑफिस से आकर ले जाते थे। एएसआई संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर सिविल लाइन थाना में केस दर्ज करके छानबीन करते हुए उपरोक्त महिला को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि उक्त महिला पहले से शादीशुदा है। महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर