हिसार : बिजली विभाग के परियोजना निदेशक से मिला हिसार संघर्ष समिति की प्रतिनिधिमंडल
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
सूर्य नगर को दिल्ली रोड से जोडऩे वाले रास्ते को खुलवाने की रखी मांग निदेशक ने जल्द रास्ता खुलवाने संबंधी कार्रवाई का दिया आश्वासन
हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। हिसार संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण की अध्यक्षता में कई वर्षों से विभाग के अतिक्रमण के चलते बंद पड़े सूर्य नगर गली नं. 23 के सामने के रास्ते को खुलवाने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम विभाग की परियोजना निदेशक विनीता से मिला। प्रतिनिमंडल में सूर्य नगर व शिव कालोनी के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल थे।
जितेंद्र श्योराण ने गुरुवार को बताया कि सूर्य नगर गली नं. 23 के सामने विद्युत नगर की दीवार के साथ-साथ सूर्य नगर व शिव कालोनी को दिल्ली रोड से जोडऩे वाला चौड़ा रास्ता है लेकिन इस रास्ते पर बिजली विभाग ने अतिक्रमण करते हुए अपने कंडम ट्रक, ट्रांस्फार्मर, तारें इत्यादि रखकर इसे ब्लॉक कर रखा है। इस संबंध में कालोनीवासी 1996 में कोर्ट से केस भी जीत चुके हैं और नगर निगम द्वारा भी बार-बार पत्राचार के माध्यम से इस रास्ते को खोलने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन विभाग द्वारा वर्षों से इस संबंध में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई और रास्ते में पड़े भारी सामान को वहां से नहीं हटाया गया है जबकि हजारों की आबादी इस रास्ते के बंद होने से प्रभावित है। सूर्य नगर फाटक बंद हो जाने के बाद सूर्य नगर व शिव कालोनी वासियों के लिए इस रास्ते की जरूरत अब बढ़ गई है। इसलिए इस रास्ते पर से विभाग अपना सामान हटाकर इसे जल्द से जल्द खोलें।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि इस रास्ते के खुल जाने से सूर्य नगर व शिव कालोनी की 30-35 आबादी को इसका लाभ मिलेगा और उनके ईंधन, समय व पैसे की बचत होगी। इसलिए जनहित में बिजली विभाग इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए तुरंत इस संबंध में कदम उठाए और वहां से अपना सामान हटाकर इस रास्ते को खोले ताकि शहर की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण के अलावा, संदीप खन्ना, सतबीर खान, राजेश बडग़ुज्ज्जर, पूर्व पार्षद अजीत, जसमेंद्र दुहन, सतपाल बूरा, संदीप सोनी आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर