जींद : विभागों के निजीकरण किए जाने पर बिजलीकर्मियों ने किया प्रदर्शन

जींद, 6 दिसंबर (हि.स.)। शुक्रवार को सरकारी विभागों के निजीकरण के रोष स्वरूप आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन किया ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन से पहले सब यूनिट प्रधान संदीप लाठर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन सब यूनिट सचिव सोनू ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए सर्कल सचिव धर्मबीर भमभेवा ने बताया कि आज पूरे भारत में चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के निजीकरण को लेकर हरियाणा के अधिकारी और कर्मचारी ने मिलकर केंद्र सरकार यूपी सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सर्कल सचिव ने बताया कि 26 हजार करोड़ की संपत्ति को लूट के भाव में 850 करोड़ में अपने चेहते पूंजीपतियों को बेच दिया गया है। इतने फायदे वाले विभाग को बेच कर सरकार केवल यही साबित करना चाहती है कि हमने केवल अपने चेहते पूंजीपतियों की जरूरत है। इससे कितना रोजगार का नुकसान है, इससे बिजली महंगी होगी और सस्ती सब्सिडी पर मिलने वाली बिजली बंद होगी। बिजली के दाम बहुत ज्यादा बढ़ेंगे। जब तक तमाम विभागों का निजीकरण बंद नही होता, कर्मचारी लगातार आंदोलन जारी रखेंगे और आने वाले दिनों में प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर