रोहतक: शिक्षा का हुनर व्यक्ति को बुलंदियों पर पहुंचने में अहम : दीपक फौगाट

रोहतक, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गांव भालौठ स्थित बुनियाद शिक्षा निकेतन में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति दीपक फौगाट ने बतौर मुख्यअतिथि जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणवी कलाकार रघुवेन्द्र मलिक ने शिरक्त की। अतिथिगणों ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुगध कर दिया। दीपक फौगाट ने कहा कि शिक्षा का हुनर व्यक्ति को बुलंदियों पर पहुंचने में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने शिक्षा एवं खेल कूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. रविंद्र नांदल, कैप्टन जगबीर मलिक, आचार्य वेद मित्र, वीरेंद्र हुड्डा , राजवीर मलिक, अनिल मलिक, मिथिलेश हुड्डा , राजेश दहिया, नरेंद्र तोमर, जगवंती राठी, रितु सरोहा, जगवंती फोगाट, विक्रांत फोगाट, परमिला चौधरी व संजय छिकारा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर