ज्वालापुर में शिव मंदिर से घंटा त्रिशूल सहित पीतल का सामान ले उड़े चोर
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
हरिद्वार, 2 दिसंबर (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान स्थित शिव मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। प्राचीन शिव मंदिर से बीती रात हुई चोरी में घंटा, त्रिशूल सहित पीतल का अन्य सामान चोर ले उड़े। शिवांश शर्मा ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने व सामान बरामद करने की मांग की है। ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप विष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य माध्यमों से चोर को तलाश करने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला