जींद : महिलाओं ने डाला घूंघट की ओट में वोट

डूमरखां कलां में मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए पूर्व केंद्रीय मंंत्री बीरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ। मतदान बूथ पर जाकर जानकारी लेते हुए जेजेपीए एएसपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला।

जींद, 5 अक्टूबर (हि.स.)। मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करके उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में बंद कर दिया है। मतदाताओं ने अपने मत से क्या फैसला किया है इसका पता आठ अक्टूबर को मतों की गिनती के बाद चलेगा। मतदान को लेकर उत्साह मतदाताओं में दिखाई दिया। सुबह ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगने लगी थी। मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे नजर आए।

घोघडिय़ा, करसिंधु, बड़ौदा, डूमरखा कलां सहित विभिन्न गांव में मतदाता सात बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। पहली बार मत डालने वाले मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दिया। दूरदराज गए लोग भी मतदान के दिन अपने-अपने गांव मत डालने के लिए पहुंचे। उचाना में बनाए गए कंट्रोल रूप से सभी बूथों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीसी जींद विवेक आर्य, डीएसपी नवीन सिंधू बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे थे।

मतदाता सूची में नाम ढूंढते नजर आए मतदाता

मतदान केंद्रों के बाहर निर्धारित दूरी पर लगाए गए सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के स्टॉल पर उम्मीदवारों के समर्थक बैठे हुए थे। यहां पर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में ढूंढते नजर आए तो मतदान को लेकर पर्ची भी बनवाते नजर आए। मतदाताओं को डम्मी ईवीएम मशीन के माध्यम से समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के ईवीएम में बटन के बारे में जानकारी देते नजर आए। डूमरखा कलां गांव में 72 साल की राजेश्वरी अपनी पोतियों के साथ तो 85 साल का बनारसी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मत डालने पहुंचे। ऐसे ही दिल्ली से स्पेशल अपना पहला वोट डालने के लिए निधि शर्मा अपने गांव पहुंची। मतदान केंद्रों पर महिलाएं घूंघट की ओट में वोट डालने के लिए लगी नजर आई। डूमरखा कलां गांव में मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस, भाजपा, जेजेपी को छोड़ दूसरे उम्मीदवारों के स्टॉल नजर नहीं आए।

कार्यकर्ताओं से जानकारी लेने पहुंचे उम्मीदवार

कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, जेजेपी, बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र अत्री, जजपा-एएसपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला, आजाद उम्मीदवार विकास काला, आजाद उम्मीदवार वीरेंद्र घोघडिय़ा, आप उम्मीदवार पवन फौजी सहित अन्य उम्मीदवार बूथों पर जाकर मतदान प्रक्रिया को जानने के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर जानकारी लेते भी नजर आए। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह, प्रेमलता सिंह ने अपने परिवार के साथ डूमरखा कलां गांव के बूथ नंबर एक पर वोट डाला। विकास काला ने अपनी पत्नी के साथ उचाना मंडी के एसडी कॉलेज में बूथ पर वोट डाला। देवेंद्र अत्री ने कसूहन के राजकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला तो पवन फौजी ने उदयपुर गांव के मतदान केंद्र पर मतदान किया। हर उम्मीदवार अपने-अपने मतदान केंद्र पर सुबह मतदान किया। सफाखेड़ी गांव के मतदान केंद्र पर बीएलओ देवेंद्र कुमार द्वारा सबसे पहला मत डालने वाले सुरेंद्र श्योकंद को पौधा भेंट किया।

डोहाना खेड़ा में हुआ आपस में विवाद

डोहाना खेड़ा में वोट डालने को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी नवीन सिंधू मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि छुटपुट जो शिकायतें आई है उसका तुरंत समाधान किया। डोहाना खेड़ा के बूथ नंबर 56, 57 में कुछ विवाद सामने आया था। पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई थी। मतदान प्रक्रिया को तुरंत शुरू करवा दिया गया था।पुलिस निरंतर चेकिंगए ड्यूटी पर लगी हुई है। मतदाताओं ने शांति पूर्वक तरीके से वोट डाले। अच्छे माहौल में चुनाव में मतदान हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर